Representative photo. Photo tweeted by official handle of iprd bihar

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और होटल अशोक में 24 घंटे टीकाकरण, शिक्षकों के लिये श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्पेशल ड्राइव

Patna : यह अच्छी खबर है। लोगों को सहूलियत भी होगी। बस देखना यह होगा कि लोग इसका कितना लाभ उठा रहे हैं। दरअसल राजधानी पटना के दो केंद्रों पर आज मंगलवार से 24 घंटे टीकाकरण शुरू किया गया है। इसका विधिवत उद‍्घाटन शाम में होगा। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक में चौबीसों घंटे की टीकाकरण योजना शुरू की गई है। दोनों केंद्रों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लेने के लिए 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को स्लॉट बुकिंग करनी होगी। इसके बाद ऑन स्पॉट निबंधन कर टीका दिया जायेगा। 45 से अधिक उम्र के लोगों को पहला और दूसरा डोज लेने के लिए ऑन स्पॉट निबंधन की सुविधा मिलेगी।

 

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 24 घंटे टीका देने की व्यवस्था होने से लॉकडाउन खुलने के बाद कामकाजी लोगों को टीका लेने में सहूलियत होगी। जिले में विभिन्न माध्यमों से 45 हजार लोगों को प्रतिदिन टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। इसका उद्देश्य जल्द से जल्द लोगों को टीका देना है। सोमवार को जिले में 30941 लोगों को टीका दिया गया। इनमें 18 से 44 वर्ष के 23086 लोग शामिल थे।
पटना सिटी इलाके के तीन सेंटरों रामदेव महतो सामुदायिक भवन, एमएए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय गायघाट पर मंगलवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का ऑन स्पॉट निबंधन होगा। इन केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग पहली और दूसरी डोज ले सकेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड पार्षदों के माध्यम से केंद्र के निकट के वार्डों के लोगों को टीकाकरण की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शहर के स्कूल और कॉलेज में 18 प्लस के लिये संचालित मेगा टीकाकरण केंद्र पर 45 प्लस के लोगों को पहली और दूसरी डोज मिलेगी। इसकी शुरुआत जल्द होगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को केंद्रवार आकलन कर प्लान तैयार करने के लिये कहा है।
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंगलवार से शिक्षक व उनके परिजनों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। फ्रंट लाइन में शिक्षकों को शामिल किया गया है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण के लिये पर्याप्त संख्या में एएनएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती करने व आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *