बिहार में यहां 9 साल बाद फिर चली रेल, खुशी से झूमे लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

सुनने में अजीब लगेगा लेकिन बिहार में एक ऐसी भी जगह है जहाँ रेल यातायात पिछले 9 सालों से बंद है. लोगों ने रेल सफर की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन अचानक से जब कानों में ट्रेन के इंजन की आवाज पर कि लोग जमा हो गए और मोदी-मोदी चिल्लाने लगे.

पूरा मामला

Indian Railway: If there is any problem in rail travel, then complain here,  the problem will be resolved immediately | Indian Railway: रेल सफर में हुई  कोई परेशानी तो यहां करें शिकायत,

बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज से रेलवे का आवागमन बाढ़ के कारण 20 जनवरी 2012 से ही बंद है. लेकिन ठीक 9 साल आज लोगों ने जब इंजन की आवाज सुनी तो उनके मन में ट्रेन के फिर से चलने की इच्छा तेज हो गई. इस दौरान इलाके के लोगों ने मोदी -मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.

लोगों ने जताया पीएम मोदी का आभार

PM Modi asks citizens to prioritise national interest, urges them to put  'India first'

प्रतापगंज के लोगों ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. आपको बताते चलें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर ट्रेनों के आवागमन को हरी झंडी दिखाई थी. रेल इंजन के चलने के बाद अब लोगों को लगने लगा है कि जल्द ही रेल का सपना भी पूरा होगा.

मार्च- अप्रैल से परिचालन शुरू होने की उम्मीद

9 साल के इंतजार के बाद बिहार के इस इलाके में पहुंची ट्रेन, लोगों ने PM मोदी  का जताया आभार » NewsKing24

रेल इंजन ट्रायल के सफल होने के बाद जब चीफ इंजीनियर से रेल आवागमन के बारे में पूछा गया तो वो बोले कि इसकी सूचना तो अधिकारी देंगे लेकिन संभल है कि मार्च अप्रैल तक ललित ग्राम तक अगर पूरा करके परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.इसकए लिए काम तेजी से हो रहा है.

85 साल बाद दरभंगा कोसी रूट पर चलेगी ट्रेन

आपको बताते चले कि 85 साल बाद दरभंगा- कोसी रूट पर ट्रेन चलेंगी. 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपौल स्टेशन से आसनपुर कुसहा के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद से ही कोसी क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही ये इलाका दरभंगा से जुड़ जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *