भाई वीरेंद्र- सभी आईटीआई सरकार की घोषणा तक सिमटे, मंत्री बोले-3 महीनों में बनेंगे 111 आईटीआई

पटना : राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार की घोषणा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सूबे में आईआईटी कॉलेजों का निर्माण बस घोषणा तक ही सीमित है। पिछले 2 साल में एक भी आईटीआई का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने बुधवार को विधानसभा के सत्र में यह सवाल उठाया। इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सभी आईटीआई कॉलेजों का निर्माण कार्य जारी है और अगले तीन महीनों में 111 आईटीआई कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे। अशोक ने कहा कि कुछ जगहों पर जमीन नहीं होने के कारण योजना लटकी थी, लेकिन उसे भी दूर कर लिया गया है।

मंत्री नितिन नवीन ने देने लगे गलत जवाब तो पूर्व मंत्री ने किया सही
पहले बार मंत्री बने नितिन नवीन विधानसभा के सत्र में गलत जवाब देने लगे, तभी पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव खड़े हुए और उन्होंने सवालों के सही जवाब दिए। दरअसल, प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा में बने रहे आरओबी के निर्माण में देरी का सवाल उठाया था। इस पर मंत्री नितिन नवीन आरओबी को रेल ओवरब्रिज बता दिया। इतने में पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव उठे और उन्होंने बताया कि आरओबी का मतलब रेल ओवर ब्रिज नहीं, बल्कि रोड ओवर ब्रिज। नंदकिशोर ने यह भी कहा कि सदन में कोई भी गलत जानकारी नहीं जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *