बड़ी घोषणा: परीक्षा में टॉप कीजिए, विदेश पढ़ने भेजेगी बिहार सरकार

पटना : सूबे के विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए उप मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों के टॉप-10 विद्यार्थियों को सरकार अपने खर्चे पर विदेश पढ़ने के लिए भेजेगी। फैकल्टी से कहा वे भी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए विदेश भेजें, सरकार सहयोग करेगी। तेजस्वी ने पटना वीमेंस कालेज में यह घोषणा की। वह कॉलेज में बने ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उप मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद से आग्रह किया कि वह पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा दिलाने के लिए पहल करें। कहा पटना वीमेंस कालेज ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाया है। हमारी नीति है कि महिलाएं नीति नियंता बने। हमारी पार्टी इस स्तर पर काम कर रही है।

पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को संबोधित करते तेजस्वी। फोटो-ट़विटर

10 लाख युवाओं को देंगे रोजगार
तेजस्वी ने कहा बिहार सरकार ने पुलिस नियुक्ति में सबसे अधिक महिलाओं की भर्ती की है। महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो सूबे आगे बढ़ेगा। 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। इनमें तीन लाख युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में नौकरी देना है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कभी पटना कालेज की तुलना आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की जाती थी। आज पटना वीमेंस कालेज ने वह स्थान पा लिया है। कालेज का आडिटोरियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। कहा इस कालेज में शिक्षा, संस्कार और सौंदर्य तीनों है। आगे बढ़ना है तो संस्कार जरूरी है।

पूर्ववर्ती विद्यार्थियों से लें सहयोग
रविशंकर ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से कहा विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं से सहयोग लें। हम सहायता करने के लिए बैठे हैं। रविशंकर ने कहा मैं लॉ कालेज का छात्र रह चुका हूं। जब कानून मंत्री था तो विश्वविद्यालय एवं लॉ कालेज को सहायता करना चाहता था, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में पहल नहीं की गई। विश्वविद्यालय को हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने कहा किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान रिसर्च से होती है। भविष्य में रिसर्च पेपर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किया जाएगा। कहा 300 करोड़ रुपये से विश्वविद्यालय में दो भवन और दो महिला छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। 12 मार्च को विश्वविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में होगा। विश्वविद्यालय की गरिमा वापस लाने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *