Patna : सत्र 2022-24 के लिये बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में नामांकन को 23 जून को होने वाली बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है।
सीईटी-बी के नोडल अधिकारी अशोक कुमार मेहता के अनुसार इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालयों के कुलपति राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर लिया गया, जिन्होंने संबंधित संभागीय आयुक्तों के साथ एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक बुलाई थी। मेहता ने कहा- चांसलर को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया, यहां तक कि संभागीय आयुक्तों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। एलएन मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) के कुलपति प्रो एस पी सिंह, जो सीईटी-बी.एड के लिए नोडल विश्वविद्यालय है, अन्य राज्य नोडल अधिकारियों के अलावा, सोमवार को राजभवन में हुई बैठक में शामिल हुए।
The Bihar state level combined entrance test for enrollment in two-year B.Ed and Shiksha Shastri courses for session 2022-24 has been postponedhttps://t.co/MyIeQUpdZu
— Hindustan Times (@htTweets) June 20, 2022
मेहता ने कहा कि रविवार तक, लगभग 30,000 उम्मीदवार नेटवर्क मुद्दों के कारण सीईटी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे क्योंकि बिहार के कई जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध के कारण 17 जून से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।
उन्होंने कहा- सोमवार को यह संख्या बढ़कर 20 जिलों तक पहुंच गई। बिहार के 11 शहरों में 325 केंद्रों पर आयोजित होने वाले CET-B.Ed के लिए कुल 1,91,929 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकृत महिला उम्मीदवारों की संख्या 97,718 है, जिसके बाद 94,211 पुरुष उम्मीदवार हैं।