इधर नीतीश शपथ ले रहे थे, उधर चिराग रंग में भंग डाल रहे थे, किस खेल की ओर है इशारा?

पटना

तो आखिरकार नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ही ली। नीतीश कुमार के संग अन्य लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन, मुकेश सहनी इत्यादि नाम शामिल हैं। गृहमंत्री अमित शाह के संग बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सुशील मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। लेकिन लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के शपथग्रहण के बीच ही चतुराई वाला खेल खेलने की कोशिश की है।

चिराग का ट्वीट क्या भविष्य का संकेत?

Problem Increases For Chirag Paswan Jdu Wants Ljp Removed From Nda - चिराग के लिए लौ जलाए रखना होगा मुश्किल, राजग से लोजपा की छुट्टी चाहता है जदयू - Amar Ujala Hindi

ठीक नीतीश कुमार के शपथग्रहण के वक्त ही चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया। चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एन॰डी॰ए॰ के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’ राजनीति में अक्सर बातें बिटविन द लाइंस कही जाती हैं और इस ट्वीट के जरिए चिराग ने यही करने की कोशिश की है। चिराग ने इस ट्वीट में बिहार के भविष्य की राजनीति को लेकर एक तंज कसता हुआ संकेत जरूर दिया है।

वो संकेत छिपा है एनडीए के सीएम वाली लाइन में

Chirag paswan bole 10 november ke baad nitish kumar ko khali karna hoga cm aaswas चिराग पासवान बोले- 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार को खाली करना होगा CM आवास, जेडीयू बोली-

असल में चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वो उम्मीद करते हैं कि नीतीश एनडीए के ही सीएम बने रहेंगे। असल में इस बार का बिहार का जनादेश बस बार्डर वाले मामले पर अटका है। दो चार विधायक इधर उधर होते ही सरकार के पलटने का खतरा है। उधर बीजेपी ने वर्षों से नीतीश संग जुगलबंदी दिखा रहे अपने नेका सुशील मोदी को इस बार डिप्टी सीएम नहीं बनाया है। ऐसी राजनीतिक आशंकाएं हैं कि नीतीश को घेरने की कोशिश की जा रही है।

इन्हीं आशंकाओं को बल दे रहे चिराग

मोदी के हनुमान' चिराग पासवान- बिहार चुनाव में कितनी सफल हो पाएगी लोजपा

चिराग पासवान अपने ट्वीट में इन्हीं आशंकाओं को बल दे रहे हैं। चिराग इस ओर इशारा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार कहीं स्थिति विकट होती देख बीच राह एनडीए को छोड़ किसी दूसरे गठबंधन का हिस्सा न हो लें। अब बिहार में दूसरा गठबंधन तो महागठबंधन ही है। राजनीति में अब कुछ वैसे भी असंभव नहीं रहा। खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि इस बार बिहार की सरकार स्थिर होगी या कुछ नया खेल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *