दरभंगा एयरपोर्ट का होगा विकास, मुख्यमंत्री ने विमानों की संख्या बढ़ाए जाने पर दिया जोर

पटना : बीते नवंबर में शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर लगातार बैठकें हो रहीं हैं। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित आवास पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का प्रेजेंटेशन देखा। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर विमालों की संख्या बढ़ाएं और एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करें। नीतीश कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टकोण से एयरपोर्ट की बाउंड्री को ऊंचा करें। बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और चंचल कुमार मौजूद थे।

उड़ान योजना में नंबर-1 पर दरभंगा एयरपोर्ट
एक महीने पहले ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा था दरभंगा एयरपोर्ट मिथिलांचल के हमारे बहनों, भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ है। इससे सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी समेत 17 जिलों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस शहर से और भी फ्लाइट्स बढ़े और हवाई कनेक्टिविटी एवं एयरपोर्ट का अधिक विस्तार होगा। मंत्री ने यह भी कहा था कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार जमीन देगी। इसके बाद एक बड़ा टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा। मंत्री ने बताया था कि उड़ान योजना के तहत जितने भी एयरपोर्ट बने हैं, उनमें सबसे सफल दरभंगा एयरपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *