यह एक सांकेतिक तस्वीर है। यह उत्तर प्रदेश की एक घटना की तस्वीर है। Image Source : screengrab

दूल्हे के हाथ से जबरन जयमाला छीन दुल्हन को पहनाया, सिंदूर भी डाला

Patna : दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एराई गांव में सोमवार देर रात अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब दूल्हा-दुल्हन की जयमाला के दौरान खगड़िया से आये प्रेमी ने दूल्हे के हाथ से जयमाला छीनकर गले में डाल दिया। यही नहीं उसने दुलहन बनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भी भर दिया। अचानक हुई इस घटना से हर कोई सहम गया।
पटना में हुई यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। शादी समारोह के दौरान हुई यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। अचानक हुई इस घटना से लोग सहम गये। इस दौरान दूल्हे ने प्रेमी को जमकर पीटा, हालांकि दुल्हन ने अपने प्रेमी को पिटाई से बचाने की हर संभव कोशिश की।
बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से आक्रोशित बाराती बिना शादी किए ही लौट गए।

इस पर बारातियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। दुल्हन ने प्रेमी को पीटने से बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने युवक को पीटने के बाद थाने के हवाले कर दिया। इस अजीबोगरीब घटना को देखकर शादी पार्टी के लोग बिना शादी किए ही लौट गए।
यह अजीबोगरीब मामला दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एराई गांव का है। बताया जाता है कि लड़की के पिता ने नवादा जिले के जवाहर नगर निवासी दिवाकर पांडेय के बेटे अक्षय कुमार से उसकी शादी तय कर दी थी। सोमवार को बारात ने बैंड के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया और रात 11 बजे के बाद जयमाला की तैयारी की जा रही थी।
जयमाला के समय जैसे ही लड़की मंच पर आई और लड़का अक्षय कुमार हाथ में जयमाला लेकर लड़की के सामने खड़ा हो गया, मंच के पास बैठी खगड़िया से आई युवती का प्रेमी मंच पर चढ़ गया और छीन लिया। दूल्हे के हाथ से जयमाला और प्रेमिका के गले में लिपटी। मांग में सिंदूर भर दिया। मंगलवार को युवती की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने खगड़िया के प्रेमी युवक को छोड़ दिया।
पूरे मामले में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका का सहयोग नहीं किया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़की के परिजन अभी तक इस बात पर राजी नहीं हुए हैं कि प्रेमी को दूल्हा माना जाए, लेकिन थाने में अब तक कोई शिकायत नहीं मिलने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए। हम सब यही चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *