Image Source : Twitter

गडकरी का दावा- 2024 से पहले बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका जैसा हो जायेगा

Patna : राजधानी पटना पहुंचने के बाद गंगा पर महात्मा गांधी सेतु का उद‍्घाटन करते हुये केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं… 2024 से पहले बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका जैसा हो जायेगा।
नितिन गडकरी ने कहा- नीतीश जी के नेतृत्व में अच्छी सड़कें बनाकर बिहार एक समृद्ध राज्य बनेगा। पीएम पैकेज के तहत जिस 55000 करोड़ रुपये से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है, उससे राज्य की तस्वीर बदल जायेगी।

बिहार में एक लाख करोड़ की लागत से सिर्फ ग्रीनफील्ड हाईवे बन रहे हैं। 7 ग्रीनफील्ड हाईवे (पटना-आरा-बक्सर, गोरखपुर-सिलीगुड़ी, वाराणसी-कोलकाता, पटना-आरा-सासाराम, पटना-बेतिया, आमस-दरभंगा, बकरपुर-डुमरिया) की गिनती करते हुए सीएम से उन सड़कों के किनारे नये शहर, लॉजिस्टिक पार्क और औद्योगिक गलियारे विकसित करने की बात कही।
उन्होंने बिहार राज्य राजमार्ग पर 15 नये आरओबी के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि अब तक कुल 1900 करोड़ की लागत से 32 नये आरओबी स्वीकृत किये गये हैं। गडकरी बोले- गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नये 4 लेन के पुल का 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मैं सितंबर 2024 में नीतीश जी के साथ उद्घाटन करूंगा।

कुल 13585 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसमें छपरा-गोपालगंज 2 लेन एनएच का भी उद्घाटन किया गया। जबकि पटना एम्स-नौबतपुर 2 लेन, मुंगेर- भागलपुर-मिर्जापुर 4 लेन नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और मुंगेर- भागलपुर-मिर्जापुर मौजूदा 2 लेन एनएच, औरंगाबाद-चोरदाहा 6 लेन, कायमनगर-आरा 4 लेन, उमागांव-भेजा 2 लेन, बेगूसराय और गोपालगंज शहर में 4 लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर और जयनगर बाईपास 2 लेन आरओबी का शिलान्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *