पटना सिटी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल। फोटो-ट्विटर

खुशखबरी: अब रात में गर्भवतियों की डिलेवरी की टेंशन खत्म, सरकार अस्पताल में भी होगा ऑपरेशन

पटना : पटना सिटी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में अब रात में भी प्रसव होगा। मिशन-60 और मिशन गुणवत्ता से विकसित इस अस्पताल में गर्भवतियों का ऑपरेशन किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन क्षेत्रवासियों को अगले कुछ हफ्तों के बाद साल भर 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराएगा। इस दिशा में कई विकास कार्य हो रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरआर चौधरी ने बताया कि प्रसूती विभाग में रात में ऑपरेशन होगा। डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का रोस्टर बनाया गया है। ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किया गया है। अधीक्षक ने बताया कि दिन में स्त्री एवं प्रसूति विभाग में ऑपरेशन होता था, लेकिन डॉक्टरों की कमी की वजह से रात में यह सुविधा नहीं थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में महिला दो डॉक्टरों की नियुक्ति की है। योगदान देने के बाद एक डॉक्टर छुट्टी पर गईं हैं।

दवा और खून की हो सकती है समस्या
अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक चालू नहीं है। किसी प्रसूता को रात में खून की जरूरत पड़ी तो बड़ी परेशानी होगी। रात में अस्पताल के आसपास के सभी ब्लड बैंक बंद रहते हैं। अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के मरीज को तत्काल रेफर कर दिया जाएगा। यह भी बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर की मरम्मत कराई जा रही है। बीएमएसआईसीएल मरम्मत कार्य करा रहा है। एजेंसी को काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। दूसरी परेशानी रात में दवा दुकानें बंद रहती हैं। अस्पताल परिसर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि की दुकान भी बंद रहती है। अधीक्षक ने कहा कि रात में यह दुकान संचालित होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *