जमुई की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान , 12,500 फीट चढ़कर फहराया तिरंगा

कहते हैं कि इंसान के लिए कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं बस इंसान उसे पाने की चाहत रखता हो और उसके अनुरूप कर्म करता हो तो उसे सफलता जरुर मिलती है. इस बात को सिद्ध किया है बिहार के जमुई जिले की बेटी निशु सिंह ने.

क्या है मामला —

निशु ने दो दिन में 12,500 फीट की चढ़ाई कर फहराया तिरंगा - Bihar Jamui  General News

बिहार की बेटी निशु सिंह ने वाइल्ड सोल एडवेंचर के तहत उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के गोविंद वन्यजीव केदारकट अभ्यारण स्थित बर्फ की ट्रैक पर 12500 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर तिरंगा फहराकर देश और बिहार का नाम रोशन किया. गौरतलब है कि निशु सिंह ने ये दूरी सिर्फ दो दिन में तय की.

पहले भी चढ़ चुकी हैं 10 पहाड़

ऐसा नहीं है कि निशु ने ये कारनामा पहली बार किया है. निशु इससे ले भी 10 पहाड़ चढ़ चुकी हैं. इससे पहले भी निशु ने 18500 मीटर ऊंचाई पांच दिन में तय करके लद्दाख में तिरंगा फहराया था. निशु ने ऊंचे पहाड़ पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बैनर लहराया था.

कौन है निशु सिंह

निशु ने दो दिन में 12,500 फीट की चढ़ाई कर फहराया तिरंगा - Bihar Jamui  General News

निशु सिंह बिहार के जमुई जिले के बरहट प्रखंड में मलयपुर पंचायत के टेगहरा गांव की रहने वाली हैं. निशु को 2014 में नेशनल सर्विस सिक्योरिटी द्वारा गोल्ड मेडल मिला था. 2019 में निशु को समाजसेवा और पौधारोपण जैसे कार्यों के प्रेरणा दूत का अवार्ड भी मिला था. निशु ने बताया कि परिवार के समर्थन के कारण ही वो यहाँ तक पहुंची हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *