बसें।

झारखंड का सफर होगा और भी आसान, देवघर, रांची, धनबाद और बोकारो के लिए चलेंगी चमचमाती बसें

पटना : बिहार से झारखंड का सफर आने वाले दिनों में बेहद आसान होने वाला है। सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर से पड़ोसी राज्य के प्रमुख शहरों के लिए चकाचक बसें परिचालित होंगी। पथ परिवहन निगम की ओर से इन बसों का परिचालन किया जाना है। फिलहाल भागलपुर से पथ परिवहन निगम की बसें झारखंड के लिए नहीं चलती हैं। ऐसे में लोग निजी बसों के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करते हैं। इसमें उन्हें कई गुना अधिक किराए का भुगतान करना पड़ता है। अब परिवहन निगम की बसों का परिचालन होने से लोगों का सफर आसान और सस्ता हो जाएगा।

बस स्टैंड।

मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर की बसों की मांग

पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि देवघर, धनबाद, रांची और बोकारों आदि शहरों के लिए बसें चलवाई जाएंगी। भागलपुर से बसों का परिचालन शुरू करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यालय से बसों की मांग की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुख्यालय को लिखे पत्र में रूट, किराया समेत कई अहम चीजों की जानकारी दी है। अधिकारी को उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस प्रस्ताव को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। इसके बाद भागलपुर से उन शहरों के लिए बसें परिचालित होने लगेंगी।

पब्लिक-प्राइवेट पाटर्नशिप में निकाली जा रही रिक्तियां

इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार का कहना है कि बसों का परिचालन शुरू करने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पाटर्नशिप (पीपीपी) मोड में रिक्तियां निकाली जा रहीं हैं। रिक्तियां पूरी होते ही बस सेवा बहाल कर दी जाएगी। भागलपुर के अलावा जमुई से भी धनबाद और बोकारों के लिए बसों का परिचालन शुरू करने की योजना है। भागलपुर की योजना शुरू होने और यात्रियों के रिस्पांस को देखने के बाद जमुई से बसों का परिचालन उक्त दोनों शहरों के लिए शुरू किया जाना है।

मुजफ्फरपुर, पटना, बिहारशरीफ से रांची और टाटा जाना हुआ बेहद आसान

अब मुजफ्फरपुर की कनेक्टिविटी रांची और टाटा से बेहतर हो गई है। 18 फरवरी से परिवहन विभाग मुजफ्फरपुर से रांची-टाटा रूट पर एसी बसों का परिचालन कर रहा है। मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि बसों में 42 सीटें हैं। परिवहन निगम के पोर्टल से यात्री टिकट बुक करा रहे हैं। ताया कि निगम के पोर्टल के अलावा निजी वेबसाइट से भी टिकट बुक किया जा सकता है। डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरपुर से शाम 4 बजे बस खुलने के बाद पटना, बिहारशरीफ, रजौली, तिलैया, बढ़ही, हजारीबाग, रामगढ़, रांची होते हुए सुबह छह बजे टाटा पहुंचेगी। जबकि टाटा से हर दिन शाम 4 बजे बस खुलनी है। अगले दिन बस सुबह 5:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *