सुशांत के लिए लड़ रही कंगना का ऑफिस गिराया, पूरा बिहार खड़ा हुआ मर्दानी के साथ

पटना

अभिनेत्री कंगना बिहार के बेटे सुशांत को न्याय दिलाने और बॉलीवुड के गैंग का खुलासा करने की लड़ाई लड़ रही हैं। बुधवार को कंगना के ऑफिस निर्माण को गलत बताते हुए बीएमसी ने इसे तहस-नहस कर दिया। बीएमसी का दावा है कि कंगना ने अवैध निर्माण कराया है, वहीं एक्ट्रेस इसे महाराष्ट्र सरकार की बदले की कार्रवाई बता रही हैं। कंगना के दफ्तर पर मुंबई में एक्शन लिया गया तो इसका असर बिहार तक पहुंच गया है। बिहार में कंगना के सपोर्ट में लोग सड़कों पर भी उतर आए हैं। लोजपा नेता चिराग पासवान ने तो बकायदा इसके लिए ट्वीट कर अपील की है कि लोगों को अभिनेत्री का साथ देना चाहिए।

चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा है कि सभी देशभक्त कंगना के साथ हैं। उन्होंने लिखा, ‘बिहारी लड़के की लड़ाई लड़ने के साथ बॉलीवुड की सच्चाई बताने पर कई लोग इनके खिलाफ हो गए हैं। मुंबई में रहे बिहारी व उत्तर भारतीय समेत सभी से अपील करता हूं कि कंगना देश की बेटी है और आज मुंबई पहुंची है आप सभी इस समय इनका साथ दें।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘महाराष्ट्र भी भारतीय संविधान के अंतर्गत आने वाला प्रदेश है। आज कंगना के साथ जो हुआ है वह कल पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों से आये लोगों के साथ हो सकता है। मुम्बई को सबने मिलकर बनाया है वह किसी अकेले की विरासत नहीं।’

केवल चिराग ही नहीं बल्कि सुशांत की बहन भी कंगना के सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कंगना महिलाओं के लिए उम्मीद का किरण हैं और वे आज उनके साथ हैं। पटना में कंगना के समर्थन में लोग सड़कों पर भी उतरे हैं। बकायदा महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है।

आपको बता दें कि बुधवार को कंगना मुंबई पहुंची हैं। उसके साथ उनकी वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी थी। इस बीच बीएमसी ने कंगना के बांद्रा वेस्ट स्थित पाली हिल रोड के ऑफिस के निर्माण के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया है। हालांकि बाद में मुंबई हाईकोर्ट ने इस कार्रवाई पर स्टे लगा दिया। बीएमसी के इस ऐक्शन को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *