लालू पर टूटा दुखों का पहाड़, जिगरी यार चला गया, दर्द में लिखा – ये आपने क्या किया?

पटना
रांची जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया है। दिग्गज समाजवादी नेता और जिगरी यार रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत के बाद लालू ने जो ट्वीट किया है उसे देखकर तो यही लगता है। आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली के एम्स में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया। बीते दिनों उनके और लालू के बीच हुआ अनौपचारिक पत्राचार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब जब रघवुशं बाबू नहीं रहे तो लालू को वही बातें याद आ रही हैं और उन्होंने इसका जिक्र अपने ट्वीट में भी किया है।

लालू ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।’ आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद पटना में रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज कराया गया था। इसके बाद फिर तबीयत बिगड़ी तो उन्हें पिछले दिनों दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। रघुवंश प्रसाद सिंह को 4 अगस्त को ही एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को खबर आई कि वो वेंटिलेटर पर हैं और रविवार को उनके निधन की खबर सामने आ गई।

सोशल मीडिया पर लगा श्रद्धांजलि देने वालों का तांता

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद केवल लालू ही नहीं बल्कि उनका परिवार, बिहार और राष्ट्रीय राजनीति के तमाम दिग्गज मर्माहत हैं। सोशल मीडिया पर उनको आखिरी प्रणाम करने और श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। बिहार से तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सुशील मोदी और गिरिराज सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया है। इसी तरह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

राहुल गांधी ने लिखा- गाँव व किसान की एक मज़बूत आवाज़ सदा के लिए खो गई

राहुल गांधी ने रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन के साथ ही गाँव व किसान की एक मज़बूत आवाज़ सदा के लिए खो गई है। गाँवों व किसानों के उत्थान के लिए उनकी सेवा और लगन तथा सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष को सदा याद रखा जाएगा। मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि🙏’

अखिलेश यादव- ज़मीनी और समर्पित नेता को हमने खो दिया

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद जी के आज दिल्ली के एम्स में हुए निधन से देश ने ग़रीबों के लिए बुलंद आवाज़ से तर्क रखने वाले एक ज़मीनी और समर्पित नेता को खो दिया है. भावभीनी श्रद्धांजलि!’

तेज प्रताप यादव- हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा 😭

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘पूर्व केन्द्रीय मंत्री व @RJDforIndia के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतित हो रहा है।’

तेजस्वी यादव- रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ। आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!।आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है। उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी। राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन।’

गिरिराज सिंह- बिहार में एक बड़ा शून्य छोड़ गए

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा, ‘अत्यंत दुःखद। RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली AIIMS में निधन हो गया.. रघुवंश बाबू सामाजिक और राजनीतिक तौर पर बिहार में एक बड़ा शून्य छोड़ गए। प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति दे ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *