बिहार में नई सरकारी नौकरियों को मिली अनुमति, जानें किन जिलों में मिलेगा रोजगार

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए ने यह वादा किया था कि यदि एक बार फिर से नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी होती है, तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे। इस दिशा में नीतीश सरकार ने काम करना शुरू भी कर दिया है। कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें 13 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। इसमें वैशाली, कटिहार, गया, नवादा, हाजीपुर और मधुबनी अनुमंडल न्यायालय में 128 पदों के सृजन की अनुमति दिया जाना भी शामिल है।

इन पदों का भी सृजन

Chief Minister Nitish Kumar Held A State Cabinet Meeting Through Video  Conference To Review The Bihar Flood Situation - बिहार में बाढ़ से बिगड़े  हालात, सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के

ये सभी पद विधि विभाग के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। इतना ही नहीं, गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल में पड़ने वाले डोभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा में एक नया आउटपोस्ट बनाने का भी फैसला कैबिनेट की इस बैठक में लिया गया है, जिसके लिए भी 32 पदों के सृजन को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। इन सभी के अलावा आईटी मैनेजर के पद के लिए भी स्वीकृति दी गई है, जो कि पथ निर्माण विभाग में सृजित किया जाएगा।

धान खरीदारी के लिए

Bihar Cabinet Meeting Updates Nitish Kumar All Decisions In Hindi News -  चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, सरकारी कर्मियों का  वेतन-भत्ता बढ़ा - Amar Ujala Hindi News Live

इस तरीके से इन सभी पदों पर बहाली होगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिल पाएगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में धान खरीदारी के लिए भी सरकार की तरफ से बड़ी राशि आवंटित कर दी गई है। यह राशि 6000 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा ऋण गारंटी के लिए 3 हजार 500 करोड़ की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

बिहार भवन का निर्माण

Cabinet Meeting: नीतीश कुमार कैबिनेट की अहम बैठक में 20 लाख लोगों को रोजगार  का ऐलान, बिहार में सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन - डाइनामाइट न्यूज़

पथ निर्माण विभाग में तो आईटी मैनेजर का पद बनाने ही वाला है, साथ में पुल निर्माण विभाग में भी आईटी मैनेजर के पद को कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उड़ीसा में नया बिहार भवन बनने वाला है। इसका निर्माण करीब आधा एकड़ में होगा। इसे भी नीतीश कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है।

ये हुए बर्खास्त

Lockdown 4.0: Have patience, you will be brought home: Nitish Kumar to  stuck migrant workers from Bihar | India News – India TV

बिहार कर्मचारी राज्य एलोपैथी बीमा चिकित्सा पदाधिकारी नियमावली 2020 का गठन कर दिया गया है। बैठक में धमदाहा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सज्जाद हैदर को सेवा से बर्खास्त किए जाने का भी निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *