नीतीश ने दीपक पर फिर दिखाया भरोसा, बनाया अपना प्रधान सचिव; अरुण को दी मुख्य सचिव की जिम्मेदारी

पटना : मुख्य सचिव से रिटायर्ड दीपक कुमार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरोसा दिखाया है। सीएम ने वरीय आईएएस दीपक को अपना प्रधान सचिव बनाया है। 1984 बैच के आईएएस दीपक को यह जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल 2 फरवरी 2002 के स्वीकृत्यादेश से बने प्रधान सचिव पद पर दी गई है। बता दें कि उक्त समय सीएम राबड़ी ने स्वीकृत्यादेश-214 के तहत मुख्य सचिव पद से रिटायर होने वाले आईएएस मुकुंद प्रसाद को मंत्रिमंडल सचिवालय और समन्वय विभाग के तहत प्रधान सचिव बनाया था। उसी आदेश का हवाला देकर सीएम नीतीश ने दीपक कुमार को अपना प्रधान सचिव बनाया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को ही अधिसूचना जारी कर दी।

अरुण से लेकर चैतन्य तक को नई जिम्मेदारी
राज्य के विकास आयुक्त रहे अरुण सिंह को मुख्य सचिव बनाया गया है। जबकि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव रह चुके आमिर सुबहानी अब विकास आयुक्त होंगे। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बने हैं। इनके अलावा कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमान को लघु जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। लघु जल संसाधन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रद्योगिकी विभाग और पर्यटन विभाग की अतिरिक्त प्रभार दिया गया। एससी-एसटी विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। इसी तरह वित्त विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को महादलित विकास मिशन और एमडी एससी सहकारिता विकास निगम का सचिव बनाया गया। ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक बैद्यनाथ यादव को योजना एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

अरुण सिंह महज 6 महीने ही रहेंगे मुख्य सचिव
रविवार को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी पाने वाले अरुण सिंह महज छह महीने ही इस पद पर रहेंगे। 1985 बैच के आईएएस अरुण 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। इन्होंने पूर्व में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेश का पद संभाला है। जल संसाधन, पथ निर्माण, सूचना व प्रोद्योगिकी आदि विभाग को संभाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *