अब लीजिए: चीनी मिल में इधर से मक्का डालेंगे तो उधर से डॉलर निकलेगा

पटना : नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार में उद्योग मंत्री बने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। विधानसभा सत्र में उद्योग विभाग के बजट पर उन्होंने कहा कि चीनी मिलों में अब बिना चीनी उत्पादन किए, इथनॉल का उत्पादन कर सकेंगे। पूर्व में चीनी उत्पादन की अनिवार्यता थी। इस दौरान यह भी कहा कि अब मिलों में एक तरफ से मक्का डालेंगे तो दूसरी ओर से डॉलर या पैसा निकलेगा। इधर से गन्ना डालेंगे तो उधर से इथनॉल निकलेगा। शाहनवाज ने कहा कि निकट भविष्य में बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल जाएगी।

सारण तटबंध को मजबूत करने का प्रस्ताव
जल संसाधन मंत्री ने विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा नेता जनक सिंह के सवाल को जवाब देते हुए बताया कि सारण तटबंध को मजबूत करने की योजना है। गंडक नदी के दाईं ओर 152 किलोमीटर लंबे तटबंध को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्र सरकार से 303 करोड़ रुपए पास कराने का प्रस्ताव है। मंत्री ने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद 78 किलोमीटर लंबाई में सुदृढ़ीकरण, बोल्डर पीचिंग और पक्कीकरण के लिए 303 करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार है।

गंडक के दाएं तट के तटबंध पर भी होगा काम
मंत्री ने कहा कि गंडक नदी के दाईं ओर बने तटबंध , छरकियां, जमींदारी बांध, रिटायर्ड लाइन पर 211 करोड़ रुपए से 32 योजनाओं के तहत 15 मई तक पुनर्स्थापन और सुदृढ़ीकरण का काम कराया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *