पटना, सीवान, बक्सर, मुंगेर: छठी मैया का नाम लेकर मिली 541 करोड़ की सौगात

पटना
बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के करीब आते ही नए परियोजनाओं के शिलान्यास और पूरी हो चुकी योजनाओं के उद्घाटन की बहार आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में मंगलवार को एक बार फिर बिहार को बड़ी सौगात दी है। पिछले कुछ दिनों से पीएम लगातार वर्चुअल रैली कर नई नई योजनाओं का बटन दबा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग यह भी टिप्पणी कर रहे हैं कि चुनावों को देखते हुए ये सब किया जा रहा है। अब चाहे जो हो, बात अगर बिहार के हित की है तो आपका जानना जरूरी है भले ही वो चुनावी दांव ही क्यों न हो।

मंगलवार को पीएम मोदी ने बिहार के अलग-अलग जिलों की अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया है। कुल 541 करोड़ रुपये की परियोजना का बटन दबाया है। इस क्रम में पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में छठी मैया का भी जिक्र किया है। आपको इसकी भी जानकारी देंगे लेकिन पहले ये जान लीजिए कि बिहार के किस जिले को क्या मिला है और कहां नई योजना शुरू हुई है।

पटना के बेउर और करमलीचक में सीवरेज प्लांट

मंगलवार को बिहार के कई जिलों को मिली इन सौगातों में शहरी विकास को प्राथमिकता मिली है। पीएम मोदी ने 52 करोड़ रुपये की लागत से बने पटना के बेउर और करमीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया है। इससे शहरी गंदगी से पटनावासियों को निश्चित तौर पर एक बड़ी राहत मिलेगी। इस सीवरेज प्लांट से 24 हजार से अधिक घरों का गंदा पानी अब ट्रीट होकर पुनपुन नदी में गिरेगा। इससे नदी को भी गंदगी से बचाया जा सकेगा। पीएम मोदी ने इसे मिलाकर कुल 7 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

जलापूर्ति पर भी पूरा फोकस

शहरी और ग्रामीण, दोनों ही क्षेत्रों में जलापूर्ति एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बार पीएम मोदी ने नई सौगात में इसे भी शामिल किया है। क्रमश: 41 और 32 करोड़ की सीवान व बक्सर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया है। वहीं 52 करोड़ की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया गया है। आपको बचा दें कि केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत जलापूर्ति के ये प्रयास शुरू हुए हैं। सीवान में आज से तीन जल मिनारों से पानी की सप्लाई भी शुरू हो जाएगी।

198 करोड़ की मुंगेर र 59 करोड़ की जमालपुर जलापूर्ति योजना

पीएम मोदी के पिटारे में इस बार मुंगेर के लिए भी एक तोहफा निकला है। मुंगेर में 198 करोड़ की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया है। इस योजना के तहत 29 हजार से अधिक घरों में स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य बनाया गया है। इस योजना को 20 महीने में पूरा करना है। इसमें 318 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी हैं।

इसके अलावा 11 करोड़ की लागत से बन रहे मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यक्रम का भी शिलान्यास किया गया है। पीएम ने इसका शिलान्यास करते हुए कहा कि पटना में रिवर फ्रेंट परियोजना पूरी हो गई है। अब मुजफ्फरपुर में ये काम पूरा होने पर इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के मशहूर छठ पर्व का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि छठी मइया के आशीर्वाद से हम बिहार को गंदे जल से मुक्ति दिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *