ट्रेन। Image Source : indianrailinfo

रेल अलर्ट: गया-हावड़ा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, 11 फरवरी तक उठानी पड़ेगी परेशानी

पटना : बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। शनिवार को लालकुआं से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन नहीं किया गया। इसी तरह 9 फरवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा‎ एक्सप्रेस और 10 फरवरी‎ को नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 12382 नई‎ ‎दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इस संबंध में पूर्व-मध्य‎ रेल हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण‎ ट्रेनों का रद्द किया गया है। 7 फरवरी को‎ ट्रेन नंबर 22911‎ इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, 09 फरवरी को हावड़ा‎ से ट्रेन नंबर ‎ 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस,‎ 9 फरवरी को हावड़ा से ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर‎ मेल, 11 फरवरी को‎ ट्रेन नंबर 13006‎ अमृतसर-हावड़ा मेल, 9‎ फरवरी को ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस, 10 फरवरी को ट्रेन नंबर‎ 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस,‎ 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 13009 हावड़ा-देहरादून‎ दून एक्सप्रेस नहीं चलेगी। ‎

ये ट्रेनें भी नहीं चलेंगी
11 फरवरी‎ को ट्रेन नंबर 13010‎ देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस,‎ 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 13151‎ कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस,‎ 11 फरवरी को ट्रेन नंबर 13152‎ जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस,‎ 9 फरवरी को ट्रेन नंबर 13167 कोलकाता-आगरा‎ कैंट एक्सप्रेस एवं आगरा कैंट से 11‎ फरवरी को ट्रेन नंबर 13168‎ आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस का‎ परिचालन रद्द है।

परिचालन को तैयार ट्रेन।

मार्च तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर के रास्ते चल रही पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। अब यह ट्रेनें मार्च तक चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखकर परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

फेरों में की गई बढ़ोतरी
ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन-पटना और सिकंदराबाद के बीच सप्ताह में दो दिन चल रही है। हर सोमवार और बुधवार को यह ट्रेन परिचालित की जा रही है। इसके परिचालन में अब रेलवे ने 17 फेरों की वृद्धि कर इसे एक फरवरी से 29 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 07256-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन-सिकंदराबाद और पटना के बीच का परिचालन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में नौ फेरे की बढ़ोतरी की गई है। अब यह ट्रेन तीन फरवरी से 31 मार्च तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन हफ्ते में एक दिन बुधवार को चलाई जा रही है। इसके परिचालन में आठ फेरे की वृद्धि हुई है। अब यह ट्रेन आठ फरवरी से 29 मार्च तक चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *