एलिवेटेड रोड। तस्वीर: सोशल मीडिया।

राहत: उत्तर बिहार की नई लाइफलाइन, दो महीने में चालू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण

पटना: नए साल में उत्तर बिहार के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। पटना में दो महीने में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए टेंडर फाइनल हो चुका है। 25 किलोमीटर लंबी सड़क होगी। इसे अशोका बिल्डकॉन बनाएगा। यह टेंडर एनएचएआई ने फाइनल किया है। एलिवेटेड सड़क के निर्माण पर 3147 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे 40 प्रतिशत कम पर एजेंसी बनाएगी। दरअसल, अशोका बिल्डकॉन ने सड़क को 2161 करोड़ रुपए में बनाने के लिए कहा है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड पटना-आरा-बक्सर फोरलेन हाईवे का हिस्सा है। यह सड़क 2025 में बन जाएगी। निर्माणकारी एजेंसी को अगले 10 साल तक इसका मेंटनेंस भी करेगी।

सड़क के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो

पटना से पूर्वांचल जाना होगा आसान
एलिवेटेड सड़क के बनने के बाद पटना से पूर्वांचल जाना बेहद आसान होगा। सिर्फ दो घंटे में वाहन सवार पूर्वांचल पहुंच जाएंगे। पटना से उत्तर प्रदेश के हैदरिया (पूर्वांचल) तक की दूरी 120 किलोमीटर है। पटना को बिहटा एयरपोर्ट से सीधी एवं तेज कनेक्टिविटी भी मिल जानी है। 20 मिनट में ही लोग बिहटा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से बिहटा तक सड़क बनाई जाएगी। इसमें एयरपोर्ट जाने के लिए टनल बनाकर एटग्रेड लिंक रोड बनेगा। इस एलिवेटेड सड़क का सिर्फ 4 किलोमीटर भाग सतही रहना है।

एलिवेटेड रोड पर चार जगहों से चढ़ेंगी गाड़ियां
चार जगहों से एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां चढ़ेंगी। बिहटा-सरमेरा हाईवे की ओर से, बिहटा एयरपोर्ट के पास, शिवाला मोड़ और सगुना मोड़ से आने वाले वाहन दानापुर स्टेशन के पास एलिवेटेड रोड पर चढ़ जाएंगे। सड़क बनने से पटना के चारों ओर के लोगों को फायदा होगा। अभी लोग बिहटा जाने में जाम का सामना करते हैं। पटना से बिहटा का सफर 30 मिनट का है, लेकिन जाम की वजह से लोगों को डेढ़ घंटे तक लगते हैं। सगुना मोड़ के बाद से लोगों को जाम मिलता है। अब एलिवेटेड सड़क बनने पर सड़क पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा। बिहटा जाने वाली गाड़ियां सीधाा एलिवेटेड रोड पर चढ़ जाएंगी। इससे कम समय एवं ईंधन खर्च कर लोग बिहटा पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *