मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद‍्युम्न सिंह बिजली कार्यालय का निरीक्षण करते हुये। Image Source : Social Media

एमपी के ऊर्जा मंत्री की बेशर्मी- पेट्रोल की कीमतें बढ़ना लोकहित में, साइकिल से चलो-स्वस्थ रहो

New Delhi : सत्ता आपको निरंकुश बना देती है। जैसा कि इतिहासकार लॉर्ड एक्टन ने 1887 में बिशप मैंडेल क्रेयटन को लिखे एक पत्र में कहा था- सत्ता भ्रष्ट बनाती है और निरंकुश सत्ता भ्रष्टतम बना देती है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की कृपा से असीम ताकत का लुत्फ उठा रहे एक मंत्री ने आज इसी का उदाहरण पेश किया। लेकिन मंत्री जी को अपनी बात इतनी प्रिय लगी कि वे उस वाक्य की विवेचना ही करने लगे। दरअसल बात हो रही थी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतरतीब इजाफे की। महंगाई की। लोग परेशान हैं, इस बात की। पर मंत्री जी लगे जली पर नमक छिड़कने। हंसते हुये कहा- अरे भाई सब्जीमंडी साइकिल से जाया करिये, स्वस्थ रहियेगा।

 

जब केंद्र को हर तरफ से ईंधन की बढ़ती कीमतों पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है तब मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद‍्युम्न सिंह तोमर के पास आम आदमी के संकट को कम करने के लिये यह अनूठा समाधान वास्तव में होश उड़ा देनेवाला है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर बोलते हुए कहा- क्या हम साइकिल से सब्जी बाजार जाते हैं? यह हमें स्वस्थ रखेगा और प्रदूषण को भी दूर रखेगा…। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की जा रही बढ़ोतरी के सरकारी फैसलों को सही करार देते हुये कहा -कीमतें अधिक हैं लेकिन इसके माध्यम से आने वाले पैसे का उपयोग गरीब आदमी के लिये किया जा रहा है…”
उन्होंने उल्टा सवाल किया- पेट्रोल और डीजल हमारे लिये ज्यादा महत्वपूर्ण हैं या देश की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी अधिक महत्वपूर्ण हैं? मंत्री ने कहा- अगर आप पिछले 30 दिनों की मेरी डायरी देखेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि मैं कार में कितना सफर करता हूं, कितना साइकिल चलाता हूं और कितना चलता हूं।
देश में ईंधन की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। हाल की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत ₹105 के करीब हो ली है। बिहार में पटना समेत सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है और मंत्री हमारी दुखों का मजाक उड़ा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *