चुनाव से पहले ही सुशील मोदी को समझ में आ गया सच? ये कैसा बयान दिया

बिहार
विधान सभा चुनाव से पहले हर पार्टी यही कहती है कि उसको बहुमत मिलने वाला है। लेकिन बिहार के डिप्टी CM और भाजपा नेता सुशील मोदी को ऐसा नहीं लगता। अब आप हैरान हो रहे होंगे और ऐसा होना स्वाभाविक भी है। असल में सुशील मोदी ने बयान ही ऐसा दे दिया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिना गठबंधन के कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती है। राज्य में गठबंधन की राजनीति एक वास्तविकता है। अब आप कह सकते हैं कि सुशील मोदी को चुनाव से पहले यह सच पता चल गया है। वरना जब नीतीश साथ नहीं थे तब भाजपा बिहार में अकेले दम पर भी सरकार बना लेने का दावा करती थी। लेकिन अब सरकार कुछ बदले बदले नज़र आ रहे हैं।

सुशील मोदी ने बुधवार को कहा है कि बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू बिहार की राजनीति के त्रिकोण हैं और इन तीनों दलों में से किसी भी दल को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वे राज्य में अकेले चुनाव लड़ कर सरकार बना सकते हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए के सामने आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन कहीं नहीं टिकता है। आने वाला विधानसभा चुनाव एनडीए के सभी दल मिलकर लड़ेंगे और सफलता हासिल करेंगे। उन्होनें कहा कि बीजेपी को अपनी ताकत के बारे में पता है।

जेडीयू और एलजेपी में तकरार क्षणिक

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने यह दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी के बीच की तकरार क्षणिक है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के सभी दल मिल कर चुनाव लड़ेंगे और महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

जीतन राम मांझी भी होंगे एनडीए का हिस्सा

आपको बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है। बुधवार को जीतन राम मांझी ने सार्वजनिक घोषणा कर दिया कि वो एनडीए के साथ जा रहे हैं। यानी पिछले दिनों तक महागठबंधन में रहकर नीतीश सरकार का विरोध करने वाले मांझी अब आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश के साथ लड़ेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *