Image Source : twitter

टीचर भर्ती की नियमावली को हरी झंडी- 2.50 लाख बहाली को जल्द निकलेगी वैकेंसी

Patna : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी आनेवाली है। स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के करीब ढाई लाख शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2022 को वित्त विभाग की हरी झंडी मिल गई है।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षक बहाली समेत शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी. समीक्षा के दौरान ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली के लिए बीटीईटी कराया जाए या नहीं इस पर चर्चा हो सकती है।

एसटीईटी के आयोजन पर भी होगी बात छठे चरण के तहत उच्च विद्यालयों में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया नवंबर में पूरी कर ली जाएगी। दिसंबर के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में सातवें चरण में शिक्षकों की बहाली के लिए वैकेंसी आ जाएगी।

शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बीटीईटी, सीटीईटी और एसटीईटी के परिणामों पर 60 प्रतिशत वेटेज और शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता (मैट्रिक से स्नातकोत्तर, डी.ई.एल.एड और बी.एड) पर 40 प्रतिशत वेटेज का प्रावधान है। सातवें चरण में शिक्षकों की बहाली के लिए केंद्रीकृत तरीके से अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदकों से विकल्प मांगा जाएगा।

मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष और महापौर सहित जनप्रतिनिधि बहाली के लिए चयन प्रक्रिया से बाहर होंगे। चयन के बाद उम्मीदवारों की सूची पंचायत और नगर निकायों को भेजी जाएगी और नियुक्ति की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालयों में लगभग एक लाख शिक्षकों की बहाली की जानी है, जबकि उच्च विद्यालयों में लगभग 75 से 80 हजार रिक्तियां बताई जा रही हैं। कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए वर्तमान में लगभग 2.50 लाख उम्मीदवार बीटीईटी और सीटीईटी पास कर चुके हैं।

शिक्षक बहाली के लिए राज्य स्तर पर एक विभागीय समिति होगी, जो मेरिट सूची तैयार करने से चयन प्रक्रिया को पूरा करेगी। पटना को छोड़कर अन्य जिला परिषद नियोजन इकाइयों में चयनित उम्मीदवारों को 28 सितंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। छठे चरण में 26 हजार से अधिक पद रिक्त रहने की संभावना है. यह वैकेंसी बहाली के सातवें चरण में ही जोड़ी जाएगी।

प्राथमिक विद्यालयों के लिए जिलों से 1.29 लाख की वैकेंसी भेजी गई थी, इसमें सुधार के बाद करीब एक लाख रिक्त रह गए हैं। उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 32714 शिक्षकों की बहाली के लिए अब तक 2716 पात्र अभ्यर्थी ही प्राप्त हुए हैं। नियोजन इकाइयों के लिए जहां परामर्श पूरा नहीं किया जा सका, एक और कार्यक्रम जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *