सुपरमॉडलों से भी ज्यादा खूबसूरत है बिहार की ये मॉडल, फौज से भी है कनेक्शन, देखें

प्रणति रॉय प्रकाश आज देश की जानी-मानी मॉडल हैं। वे बिहार से नाता रखती हैं। इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 2 की वे विजेता भी रही हैं। इसमें उन्होंने 13 नामी मॉडल्स को हरा दिया था और इस खिताब को अपने नाम कर लिया था।

अलग-अलग शहरों में शिक्षा

pranati rai prakash photos: 35 hot, sexy and beautiful photos of pranati  rai prakash: pranati rai prakash photos: प्रणति राय प्रकाश की 35 हॉट,  सेक्सी और सुंदर फोटो

प्रणति के पिता का नाम प्रेम प्रकाश है। सेना में एक अधिकारी के तौर पर सेवा देने के दौरान देश के अलग-अलग शहरों में उन्हें रहना पड़ा। ऐसे में अलग-अलग स्कूलों में भी प्रणति की पढ़ाई हुई। पटना से भी प्रणति ने स्कूली शिक्षा हासिल की है।

बचपन में ही संजोया सपना

Pranati Rai Prakash – The Prevalent India | Latest Mumbai, India News |  World News |

जब प्रणति केवल 9 साल की थीं, तभी उन्होंने सोच लिया था कि वे सुपरमॉडल जरूर बनेंगी। इसलिए उन्होंने तभी से इसके लिए प्रयास करना शुरू कर दिया। उनके प्रयास तब सफल हो गए जब उन्होंने इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 2 का खिताब एक छोटे से शहर से होने के बावजूद हासिल कर लिया।

नहीं मानी कभी हार

Pranati Rai Prakash From Patna Won India's Next Top Model

मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उन्हें सही तरीके से मार्गदर्शन की भी जरूरत थी। यह मार्गदर्शन पाने में उन्हें कठिनाई जरूर हुई, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। नोट्रेडेम अकैडमी से उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद निफ्ट में उन्हें दाखिला मिल गया था।

मां-बाप का समर्थन

Pranati Rai Prakash has made a new friend |They look adorable together -  Gossip Ganj English | DailyHunt

प्रणति के सपनों को उनके मां बाप ने बखूबी समझाम यही वजह रही कि उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को अपना पूरा समर्थन दिया। इस समर्थन का नतीजा यह हुआ कि प्रणति ने न केवल अपने मां-बाप, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है। प्रणति यही कहती हैं कि बड़े शहरों की लड़कियों की तरह उनके पास नौकरी करने के इतने आसान मौके उपलब्ध नहीं थे। यदि ऐसा होता तो शायद मॉडलिंग के क्षेत्र में वे नहीं आ पातीं।

मिस इंडिया की फाइनलिस्ट

Instagram sensation Pranati Rai Prakash shakes up the internet

प्रणति जो कि वर्ष 2015 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं, उनका कहना है कि फैशन के साथ जीने की आदत छोटे शहरों में रहने वाली लड़कियों को नहीं होती है, जबकि मेट्रो शहरों में लड़कियों के लिए ज्यादा अवसर मौजूद होते हैं। फिर भी यह बात जरूर है कि जो लड़कियां छोटे शहर में रहती हैं, वे हर तरह की परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता रखती हैं।

प्रणति अब तक मिस टैलेंटेड और मिस फैशन आईकॉन जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसमें कोई शक नहीं कि बिहार के बाकी लड़कियों के लिए भी वे एक बहुत बड़ी प्रेरणा के तौर पर आज मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *