संजय करोल और जस्टिस अमानुल्लाह।

जबरदस्त प्रमोशन: सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जस्टिस अहसानुद्दीन को भी जिम्मेदारी

पटना : सुप्रीम कोर्ट में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को जज नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही पटना हाईकोर्ट के ही जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह भी सुप्रीम कोर्ट के जज होंगे। सोमवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ सभी इन दोनों को शपथ दिलाएंगे। हाईकोर्ट द्वारा चीफ जस्टिस करोल और जस्टिस अमानुल्लाह के सम्मान में दोपहर 3.30 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया। चीफ जस्टिस कोर्ट में आयोजित इस समारोह में सभी अधिवक्ता संघ के साथ महाधिवक्ता पीके शाही और केन्द्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ. केएन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि हमेशा इन दोनों की कमी खलेगी। खुशी भी है कि अब वे सुप्रीम कोर्ट में परचम लहराएंगे।

पटना हाईकोर्ट।

13 दिसंबर को हुई थी नामों की सिफारिश
दरअसल, 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने तीन चीफ जस्टिस और दो जस्टिस के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के लिए की थी। इसमें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का नाम भी था। इनके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा के नाम की सिफारिश भी गई थी, लेकिन केन्द्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार था।

जस्टिस अमानुल्लाह को बड़ी उपलब्धि हुई हासिल

जस्टिस अमानुल्लाह पटना हाईकोर्ट के दूसरे ऐसे जज हैं, जिन्हें बिना चीफ जस्टिस बनाए सीधे सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। इनके पहले जस्टिस एलएम शर्मा थे, जिन्हें 90 के दशक में सीधे सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। जो बाद में सीजेआई भी हुए। अब काफी दिनों बाद जस्टिस अमानुल्लाह बिहार का गौरव सुप्रीम कोर्ट में बढ़ाएंगे, जबकि चीफ जस्टिस संजय करोल हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, वरीय अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद सिंह, यदुवंश गिरी, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा सहित अनेक वकीलों ने दोनों की नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *