रेलवे भर्ती बोर्ड

रेलवे परीक्षार्थियों को बड़ा तोहफा, अब घर से महज इतने किलोमीटर के दायरे में ही होगा परीक्षा केंद्र

पटना :  हाल में रेलवे बोर्ड को रेल अभ्यर्थियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। अब रेलवे बोर्ड ने अभ्यर्थियों को बहुत बड़ी राहत दी है। परीक्षा को लेकर उनकी एक बड़ी अड़चन दूर कर दी गई है, जिससे अब परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या में भी काफी गिरावट आएगी। रेलवे ने निर्णय लिया है कि अब अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र उनके घर के 300 किलोमीटर के दायरे में ही दिया जाएगा। इस बार की परीक्षा के लिए रेलवे गूगल मैप की सहायता लेगा।

लगातार शिकायत कर रहे थे अभ्यर्थी

रेलवे के अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा देने वाले देश भर के तमाम अभ्यर्थियों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि परीक्षा केंद्र नजदीक दिया जाए। बहुत ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र होने से समय की बर्बादी और मानसिक-शारीरिक परेशानी होती है। अभ्यर्थियों का खर्च भी काफी बढ़ता है। ऐसे में रेलवे ने अभ्यर्थियों को 300 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र देने का निर्णय लिया। वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस नियम के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केंद्रों के पास अभ्यर्थी बस और ट्रेन या अन्य साधनों से आसानी से पहुंच सकें। अभ्यर्थियों को कम दूरी पर ही केंद्र उपलब्ध कराने को लेकर तकनीकी तैयारियां चल रहीं हैं।

रेलवे परीक्षा के अभ्यर्थी।

महिला अभ्यर्थियों को 400 किलोमीटर के दायरे में केंद्र मिल भी गया

रेलवे की सीबीटी परीक्षा 30 जुलाई को होनी है। लेवल छह और लेवल चार के लिए होने वाली इस परीक्षा की महिला अभ्यर्थियों को रेलवे ने नई व्यवस्था का लाभ दे भी दिया है। सभी महिला अभ्यर्थियों को 400 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र दिया गया है। इस बहाली में 7026 पद रिक्त हैं। इसके लिए 60000 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा के लिए 90 केंद्र बनाए गए हैं। सभी महिला अभ्यर्थियों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर व एडमिट कार्ड के माध्यम से भी केंद्र की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *