Image Source : ANI/ABP News

पशु तस्करों ने ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को कुचला, आरोपी निगार खान गिरफ्तार

Patna : पशु तस्करों ने झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना थाने की थानेदार संध्या टोपनो को कुचल डाला। वे रात में पशु तस्करी की सूचना के बाद गाड़ियों की जांच में जुटी थीं जब एक लॉरी उन्हें कुचलते हुये भाग गया। बाद में पुलिस ने आरोपी और गाड़ी को जब्त कर लिया।
बुधवार के तड़के एक पिकअप वैन से कुचले जाने के बाद तुपुदाना थाना प्रभारी वास्तव में पशु तस्करों की शिकार हो गईं। 2018 बैच की एसआई संध्या टोपनो तुपुदाना ओपी में तैनात थीं। वह सुबह पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रहीं थीं कि तभी एक पिकअप वैन उनको कुचलते हुये भाग गई। महिला एसआई की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है।

आरोपी मूलरूप से मवेशी तस्कर हैं जिन्होंने महिला एसआई को कुचलकर भागने की हिमाकत की है। वे सिमडेगा से एक पिकअप वैन में जानवरों को तस्करी के लिये ले जा रहे थे। सिमडेगा पुलिस को सूचना मिलते ही बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया। पुलिस को आते देख पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा।
इसके बाद खूंटी पुलिस को पशु तस्करी की सूचना दी गई। खूंटी पुलिस ने रात में जब नाके पर चेक लगाया तो पशु तस्कर वहां से चकमा देकर राजधानी रांची की ओर भागे। पशु तस्करों के रांची की ओर आने की शिकायत मिलते ही पुलिस ने खूंटी-रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू के पास चेकिंग शुरू कर दी।
इसी बीच करीब तीन बजे सफेद रंग की एक पिकअप वैन काफी तेजी से आती दिखी। दलबल के साथ चेकिंग पोस्ट पर एसआई संध्या टोपनो मौजूद रहीं। वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक महिला निरीक्षक के ऊपर वाहन चढ़ाकर भागने लगा। इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ दूरी पर मौजूद गश्ती दल ने सभी पशु तस्करों को पकड़ लिया है। कार में मौजूद कई तस्कर कूद कर भाग गये। भगोड़ों को पुलिस तलाश रही है।
पुलिस ने कहा कि एक आरोपी निगार खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह सरकारी काम भी करता था। एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जो वाहन के अंदर था और भागने में सफल रहा। सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को तुरंत राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी रांची ने 20 जुलाई को घटना की जानकारी दी और कहा कि रांची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *