ट्रेन में चढ़ने के लिए लगी भीड़। सांकेतिक तस्वीर। Image Source : Live Bihar

चंपारण हमसफर ट्रेन 14 जुलाई से, अमृतसर से दरभंगा के लिये स्पेशल ट्रेन

Patna : अब 14 जुलाई से बिहार से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। चंपारण हमसफर ट्रेन का संचालन कटिहार से दिल्ली वाया बेतिया होते हुये जल्द शुरू होगा। इधर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने अमृतसर से दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते संचालित की जायेगी।
ट्रेन संख्या 15705 चंपारण हमसफर ट्रेन 14 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कटिहार से सुबह 7:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:01 बजे मोतिहारी और दोपहर 2:37 बजे बेतिया और 3:32 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। यह अगले दिन 11:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी! इसी तरह यह 15 जुलाई को डाउन रूट में वापसी करेगी। ट्रेन संख्या 55706 प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुरानी दिल्ली से 4.45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन नरकटियागंज 9:32 बजे बेतिया और 10:05 बजे मोतिहारी पहुंचेगी और शाम 6:35 बजे कटिहार पहुंचेगी।

Image Source : Live Bihar

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर होते हुए 06 जुलाई को दरभंगा से और 08 जुलाई को अमृतसर से चलेगी। इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार का सफर आसान होगा।
पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ के कारण रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जिससे कई ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इसके चलते बिहार से गुजरने वाली 12 से अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने दी। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी, सिलचर और अगरतला से विभिन्न शहरों को जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें बिहार से होकर गुजरती हैं, इसलिए राज्य के रेल यात्री भी प्रभावित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *