बिहार में कोरोना वैक्सीन फ्री, पहले चरण में इन्हें मिलेगी, जानें टीके के बाद क्या करना होगा

पटना: बिहार में अब कोरोना वैक्सीन देने की तैयारियां आखिरी चरण में पहुंचती दिखाई दे रही हैं। जैसा कि बीजेपी और जदयू गठबंधन का चुनाव पूर्व वादा था, बिहार में सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जानी है। इसी को ध्यान में रख सारी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले चरण में करीब 4 लाख 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताते हैं।

सरकारी औऱ प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को पहले

Nitish Kumar government approves free coronavirus vaccine for all in Bihar  - india news - Hindustan Times

कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को लगेगी। इनमें राज्य स्वास्थ्य विभाग के 3 लाख 60 हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हैं। इनके अलावा केंद्र सरकार के 5 हजार प्लस और निजी क्षेत्र के 72 हजार प्लस कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए बिहार के तीन शहरों में सफलतापूर्वक ड्राई रन संपन्न कर लिया गया है।

30 मिनट ऑब्जर्वेशन रूम में रहना होगा

Coronavirus Updates: Bihar aims to conduct over 1 lakh COVID-19 tests daily  after PM says state lags behind in testing - Health News , Firstpost

ऐसा नहीं है कि एक बार कोरोना वैक्सीन लगा लेने के बाद तुरंत लोग निकल सकेंगे। इसकी एक पूरी प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके तहत तीन चेंबर बनाए गए हैं। पहले वेटिंग रूम जैसा है। दूसरा वैक्सीन चैंबर होगा, जहां लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। और तीसरा ऑब्जर्वेशन चैंबर होगा। वैक्सीन लगाने के करीब आधे घंटे तक लोगों को यहां निगरानी में रहना पड़ेगा।

राजनीति भी हुई शुरू

Oxford COVID 19 vaccine Covishield likely first get India approval DCGI |  India News – India TV

कोरोना की वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया नजदीक आते ही अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है। बिहार में बीजेपी जहां इसे अपने शासन की सफलता मान रही हो तो कांग्रेस ने कहा है कि वैक्सीन में भी पार्टी कारोबारियों का हित देख रही है। कांग्रेस की मांग है कि वैक्सीन पूरे देश में फ्री लगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *