दरभंगा एम्स।

दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य शुरू, एयरपोर्ट विस्तार का काम लगभग पूरा

पटना: दरभंगा में कई विकास योजनाओं का कार्य तेजी से चल रहा है। खासतौर पर दो बड़ी परियोजनाओं पर सबकी निगाह है। दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट का विस्तार। दरभंगा एम्स निर्माण के लिए मिट्‌टी भराई का काम शुरू कर दिया गया है। मिट्‌टी भराई तीन महीने में पूरा किया जाना है। इसके लिए जमीन को हिस्सों में बांटा गया है। 50 एकड़ जमीन का सूखा भाग और 25 एकड़ जलमग्न भाग पर मिट्‌टी भरी जा रही है। दूसरी ओर दरभंगा एयरपोर्ट पर व्यू-कटर का काम पूरा होने का है। सिर्फ 50 मीटर में का काम बचा हुआ है। रनवे पर फेसिंग का काम काफी तेजी से हो रहा है। इसे 20 फरवरी तक पूरा किया जाना है। फेसिंग का काम होने से जंगली सूअर और नीलगाय एयरपोर्ट एरिया से हट जाएगी। इसके अलावा हायाघाट में मानू पॉलीटेक्निक कैंपस में 100 बेड वाला गर्ल्स हॉस्टल बनाया जा रहा है। केवटी प्रखंड में 560 आवासन क्षमता वाला अल्पसंख्या आवासी विद्यालय का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। भवन निर्माण संरचना प्रमंडल ने बताया कि दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में 200 बेड वाला बालिका छात्रावास एवं 300 बेड वाला बालक छात्रावास निर्माण के लिए टेंडर निकाला जा रहा है। अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

दरभंगा एयरपोर्ट।

दरभंगा एम्स 150 एकड़ में बनेगा
दरभंगा एम्स का निर्माण अब 150 एकड़ जमीन में किया जाएगा। इसके साथ ही डीएमसीएच के हिस्से की 50 एकड़ जमीन उसे लौटा दी जाएगी। यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। नीतीश ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयोजित एक समीक्षा बैठक में कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य के लिए 150 एकड़ जमीन दी जाए। इसके साथ ही कहा कि 77 एकड़ जमीन पर डीएमसीएच को भी विकसित किया जाए। नीतीश ने तुरंत भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के प्रधान सचिव से मोबाइल पर बात की। कहा कि एम्स के साथ ही साथ डीएमसीएच में मिट्‌टी भरवाई जाए। डीएमसीएच को तत्काल 77 एकड़ जमीन में और विकासित किए जाने की दिशा में काम शुरू हो। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नाम पूरे देश में है। हमें इसे और विकसित करना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि डीएमसीएच को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जोड़नाा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चार योजनाओं का शिलान्यास किया। नीतीश ने सिरनिया फुहिया तटबंध के 70.42 किलोमीटर से 74.42 किलोमीटर तक तटबंध का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा 3.70.793 किलोमीटर पर एंटी फ्लड स्लूइस निर्माण, रोसड़ा-मब्बीढाला-सती घाट पथ के चौड़ीकरध का कार्य और आठ ड्रेनेज चैनल के पुनर्स्थापन के कार्य का शिलान्यास किया।

चार उच्चस्तरीय पुल बनाए जा रहे
कुशेश्वर स्थान-फुलतोड़ा पथ में चार उच्चस्तरीय पुल बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा नेहरू स्टेडियम में प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी बना ली गई है। साउंड, लाइट एवं वीडियो प्रोजेक्ट का काम जल्द पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *