लालू प्रसाद और तेजस्वी।

अनंत सिंह के खासमखास को राजद ने बनाया पटना से एमएलसी का उम्मीदवार

पटना : बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर राजद ने अपने एक और प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। राजधानी पटना से राजद ने बाहुबली अनंत सिंह के खासमखास को टिकट दिया है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायकों और पार्षदों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राजद सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने की। इस दौरान अनंत सिंह के खासमखास कार्तिकेय कुमार को राजद ने पटना से एमएलसी का उम्मीदवार बनाया। इसको लेकर काफी समय से दावेदारी चल रही थी। 13 फरवरी को राजद अन्य सीटों से भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगा। बता दें इस विधान परिषद का चुनाव राजद के लिए काफी अहम है। महागठबंधन में राजद ने किसी को एक भी सीट नहीं दिया है। कांग्रेस से इसको लेकर तकरार भी हुई है। वहीं, उप चुनाव में भी दोनों सीटों पर राजद की हार हुई थी।

12 फरवरी से सदस्यता अभियान चलाएगी पार्टी
राजद 12 फरवरी से सदस्यता अभियान चलाएगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इस अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने बताया कि कुछ वरिष्ठ सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर लालू अभियान का आगाज करेंगे। पार्टी ने अभियान का पूरा शिड्यूल तैयार कर रखा है। फिलहाल कितने सदस्यों को जोड़ा जाना है, यह लक्ष्य तय नहीं किया गया है। वैसे पंचायत चुनाव में काफी संख्या में राजद समर्थक जीते हैं। इनके सहारे पार्टी अपने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगी है। पंचायत चुनाव से जीते समर्थकों के बल पर ही राजद ने एमएलसी चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया है।

राबड़ी आवास में विधायकों और वार्ड पार्षदों के साथ बैठक करते लालू प्रसाद।

सदस्यता के लिए शर्त
राजद ने पार्टी का सदस्य बनाने के लिए कुछ शर्ते तय की है। इसके तहत उन लोगों को सदस्य बनाया जाएगा, जो शराब नहीं पीता हो। समाजवादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मानने वाला हो। पार्टी ने सदस्यता शुल्क 10 रुपए निर्धारित किया है।

जदयू भी जल्द शुरू कर सकता है अभियान
जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जल्द सदस्यता अभियान की शुरुआत कर सकता है। पार्टी के कई कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित हुए हैं। अब संक्रमण कम होने पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाज सुधार यात्रा की दोबारा शुरुआत कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री का जनता दरबार भी शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *