आईपीएस जीतेंद्र कुमार, विनय कुमार और आलोक राज। Image Source : Live Bihar

विनय कुमार को एडीजी लॉ एंड आर्डर बनाया, पटना को 5 नये आईपीएस, आईएएस के भी तबादले

Patna : राज्य सरकार ने गुरुवार को बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। मुख्यालय के 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एएसपी और डीएसपी स्तर के 188 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग ने डीजी बीएमपी का अतिरिक्त प्रभार डीजी ट्रेनिंग आलोक राज को सौंपा है। वहीं प्रदेश के 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जबकि तीन अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को अब आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जायेगा, उन्हें सड़क निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना के आयुक्त और परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार चौधरी को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन को निदेशक कृषि विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल का तबादला कर उन्हें अगले आदेश तक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। सरकार ने शुक्रवार को तीनों को विरमित कर दिया। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव सड़क निर्माण विभाग अमृत लाल मीणा, प्रमुख सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग विजयलक्ष्मी एन और कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे शामिल हैं।
बहरहाल आईपीएस तबादलों के तहत सीआईडी ​​के एडीजी विनय कुमार को अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। इसके साथ ही उनके पास एडीजी प्रोविजनिंग की जिम्मेदारी होगी। लंबे समय से एडीजी स्पेशल ब्रांच की जिम्मेदारी संभाल रहे जितेंद्र सिंह गंगवार को अब एडीजी मुख्यालय बनाया गया है। वहीं, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार को अब सीआईडी ​​का एडीजी बनाया गया है।
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार को बिहार पुलिस के भवन निर्माण विभाग के अध्यक्ष सह एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। बिहार आर्थिक अपराध शाखा के एडीजी नायर हसनैन खान को एडीजी स्पेशल विजिलेंस यूनिट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी सुनील कुमार को स्पेशल ब्रांच की नई जिम्मेदारी मिली है।
पंचायत चुनाव को लेकर गृह विभाग ने एएसपी और डीएसपी स्तर के 188 पुलिस अधिकारियों को बदल दिया है। इनमें 2018-19 बैच के 16 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। अकेले पटना जिले में ही 5 नए आईपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसमें 2018 बैच के अमित रंजन को पटना टाउन का एएसपी बनाया गया है। वहीं, डीएसपी टाउन की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरेश कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। 2018 बैच के आईपीएस सैयद इमरान मसूद को दानापुर का नया एसडीपीओ बनाया गया है। इसी तरह 2018 बैच के वैभव शर्मा को मसौधी, 2018 बैच के अरविंद प्रताप सिंह को बाढ़ और 2019 बैच के अवधेश दीक्षित को पालीगंज का नया एसडीपीओ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *