देश में विकसित किये गये वर्ल्डक्लास स्टेशनों का कोलाज। Image Source : twitter

राजेंद्रनगर, गया समेत बिहार के 9 स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जायेगा

Patna : राजधानी पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल समेत पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आनेवाले बिहार के 9 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा। इन स्टेशनों पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत राजेंद्रनगर टर्मिनल, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी और गया जंक्शन को चयनित कर लिया गया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
गया स्टेशन को विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है जो धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इसे 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का भी सृजन होगा।

 

गया स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के लिए अलग भवन का निर्माण किया जायेगा। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे कि यात्रियों को अधिक भीड़ का सामना न करना पड़े। मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुना और पार्किंग क्षेत्र के लिए वर्तमान की तुलना में 4.9 गुना अधिक जगह उपलब्ध होगी। साथ ही वेटिंग रूम के लिए अतिरिक्त 6400 वर्गमीटर कॉनकोर्स एरिया, स्टेशन पर कुल 23 लिफ्ट और 11 एस्केलेटर, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, विकलांगों के अनुकूल सुविधाएं होंगी।
एक्सेस कंट्रोल गेट के साथ प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर-लिफ्ट होंगे। चयनित स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट और प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे।
आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाएगी। आरएलडीए द्वारा बुधवार को नई दिल्ली में खोले गए टेंडर में इस कंपनी ने एकमात्र टेंडर डाला था। टेंडर खुलने के बाद इसका चयन किया गया। बुधवार को मुजफ्फरपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशनों के लिए टेंडर खोला गया। इसमें मुजफ्फरपुर के लिए एकमात्र कंपनी आरकेएस और लखनऊ के लिए दो कंपनियों ने टेंडर किया।

करीब 350 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर का वर्ल्ड क्लास जंक्शन बनाया जाएगा। आरएलडीए की टीम ने 14 जून को पटना में एक दर्जन निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 120 मीटर लंबा एयर कॉनकोर बनाया जायेगा।

रिजर्वेशन काउंटर से लेकर एएसएम काउंटर तक के मौजूदा भवन को गिराकर एयर कॉनकोर बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन से अगले एईएन कार्यालय तक भवन को तोड़कर बहुमंजिला पार्किंग व अन्य भवनों का निर्माण किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के नए भवन से मालगोदाम तक सर्कुलेटिंग एरिया में बस पार्किंग के साथ एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *