मुन्नी देवी आज एमएलसी टिकट मिलने की खबर के बाद पोज देते हुये। दूसरी तस्वीर उस दिन की है जब वह राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई छापे का विरोध कर रहीं थीं। Image Source : Twitter/screengrab

लालू ने सड़क पर कपड़े धोनेवाली धोबिन को MLC का टिकट दिया, मोबाइल भी नहीं मुन्नी के पास

Patna : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद भले बीमार नजर आते हों लेकिन आमजन से जुड़ने की उनकी करिश्माई सोच आज भी बरकरार है। उन्होंने आज जब एमएलसी पदों के लिये तीन प्रत्याशियों की घोषणा की तो यह बात साबित हो गई।
राजद के तीन एमएलसी प्रत्याशियों में से एक सड़क पर कपड़े धोनेवाली धोबिन है। कपड़े धोने वाली मुन्नी रजक विधान परिषद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा ने सबको हैरत में डाल दिया। मुन्नी रजक के पास मोबाइल फोन तक नहीं है। मीडिया से बात करते हुये मुन्नी देवी बोलीं- जब राबड़ी मैडम के बुलावे की खबर आई तो मैं तो डर गई कि पता नहीं क्या गड़बड़ी कर दी मैंने। लेकिन जैसे ही घर पर पहुंची मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा उपहार मिला। उन्होंने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव को तहेदिल धन्यवाद दिया।

मुन्नी की बात यूं भी बेहद निराली है, क्योंकि कुछ दिनों पहले जब राबड़ी आवास पर सीबीआई छापे पड़े थे तो मुन्नी इस छापे का विरोध करनेवाली भीड़ का हिस्सा थी। ऐसा हिस्सा, जिसपर कैमरे की नजर भी मुश्किल से पड़ी थी। पर, अब सब उसे खोज निकाल रहे हैं।
बता दें कि बिहार विधान परिषद में खाली होने वाली सात सीटों के लिए राजद ने एकतरफा तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
विधान परिषद के सात सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इनमें भाजपा के अर्जुन साहनी, जदयू के मो कमर आलम, जदयू के गुलाम रसूल, जदयू के रोजिना नजीश, जदयू के रण विजय कुमार सिंह, जदयू के सीपी सिन्हा उर्फ ​​चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा और वाईपी के मुकेश साहनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
एनडीए को 6 सीटें खाली हो रही हैं, जबकि एक सीट मुकेश साहनी खाली हो रही है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने विधान परिषद के तीन उम्मीदवारों पर मुहर लगा दी है। तीनों पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। मुजफ्फरपुर के कारी सोहैब युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
पार्टी के सभी कार्यक्रमों में नारे लगाने वाली बख्तियारपुर निवासी मुन्नी देवी उर्फ ​​मुन्नी रजक बेहद गरीब तबके की अनुसूचित जाति की महिला हैं। वहीं अशोक पांडेय रोहतास जिले के नटवर के निकट मिल्की ग्रामीण ब्राह्मण परिवार के रामबचन पांडे के पुत्र हैं, जो लंबे समय से राजद से जुड़े हुए हैं। वह एक ठेठ किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से राजद की नीतियों में विश्वास रखते हैं।

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन 2 जून से शुरू होगा और यह नामांकन 9 जून तक किया जा सकता है। वहीं 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 13 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान जून को होगा। 20 और परिणाम 20 जून को ही घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *