Image Source : social media

बिहार के लाल आलोक ने पास की UPSC, छलकती आंखों से बोली मां- भगवान ने हमारी आरजू सुन ली

Patna : कहते हैं ना कि नामुमकिन कुछ भी नहीं। वैसे तो यूपीएससी निकालना कोई आसान बात नहीं है, और उस वक्त जब घर के हालात आपके खिलाफ हो। लेकिन अगर सच्ची लगन हो और ठान लिया जाए तो फिर रास्ते का पहाड़ भी कोई बाधा नहीं डालता। नवादा के आलोक रंजन की कहानी सामने आई है जिसने यूपीएससी परीक्षा में 346वां रैंक हासिल कर परिवार का नाम रौशन किया।

आलोक रंजन ने यूपीएससी परीक्षा 7वें अटेंप्ट में पास किया। वह मूल रूप से नवादा के रोह प्रखंड के गोरिहारी गांव के रहने वाले हैं। बेटे की सफलता को देखते हुए माता-पिता की आंखें छलक आईं। थरथराते होठ से वो इतना ही कह पा रहे हैं कि बेटे की मेहनत का नतीजा है, हम सभी बेहद खुश हैं।

मां सुशीला देवी ने बताया कि हमने बेटे की पढ़ाई के लिए जमीन बेची। हम आज भी किराए के घर में रहते हैं, हम चाहते तो जमीन बेचकर खुद का घर बना सकते थे, लेकिन हमने बेटे की पढ़ाई को महत्व दिया और सारे पैसे बेटे की पढ़ाई में लगा दिया। बेटे की सफलता के पीछे पूरे परिवार का त्याग है। आज पूरे गांव में ढोल बज रहा है। भगवान ने हम सभी की आरजू सुन ली।

घर की स्थिति सही नहीं होने की वजह से हमने सोच लिया था कि परिवार में किसी एक को यूपीएससी की तैयारी जरूर करवाएंगे। आलोक रंजन के माता-पिता दोनों टीचर हैं। हम दोनों ने पैसे की बाधा को हर हाल में लांघते गए और हमसे जितना हुआ हमने किया। बेटे की सफलता से हम ही नहीं बल्कि पूरा गांव खुश है। (INPUT : www.livebavaal.com/Live News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *