Image Source : social media

हमारा खूबसूरत पटना- यात्रियों की सुरक्षा के लिये गंगा पथ पर लगायेंगे सीसीटीवी कैमरे

Patna : यात्रियों की सुरक्षा के लिये जेपी गंगा पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी।
इधर जेपी गंगा पथ पर यातायात शुरू होने के साथ ही यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। लोगों की भीड़ को देखते हुए पटना नगर निगम गंगा पथ को साफ रखने की तैयारी कर रहा है। गंगा पथ को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम ने यहां विशेष सफाई दस्ता तैनात किया है। सुबह, शाम के साथ-साथ देर रात भी कूड़ा उठाकर गंगा पथ पर झाडू लगाने का काम किया जा रहा है।

निगम प्रशासन ने यहां अलग से सफाई कर्मचारी तैनात किए हैं। गंगा पथ को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए पहल की जा रही है। नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उनके निर्देश पर सफाई का काम शुरू हो गया है।
मंगलवार को संभागायुक्त कुमार रवि और आईजी राकेश राठी ने जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागायुक्त ने डीएम व एसएसपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने, नो पार्किंग जोन, नो स्टॉपेज, नो वेंडिंग जोन सहित अन्य सभी मानकों के अधिक से अधिक संख्या में साइनेज लगाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिये हैं।
वहीं पटना स्मार्ट सिटी के नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक को इन्ट्री प्वाइंट, जेपी गंगा पथ के निकास बिंदु सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन, अडैप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और सिटी सर्विलांस सिस्टम लगाने की योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जेपी गंगा पथ जनता के आकर्षण का महत्वपूर्ण केंद्र है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। निरीक्षण के मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी, एसपी अंबरीश राहुल, क्षेत्रीय विकास अधिकारी सर्व नारायण यादव, आईपीआरडी के उप निदेशक लोकेश कुमार झा, बीएसआरडीसी के डीजीएम अरुण कुमार सहित सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *