Image source : Live Bihar

ससुर ने विधवा बहू की दोबारा शादी करवाई, चांदनी बोली- किस्मत से मिलता है ऐसा ससुराल

Patna : सारण के सोनपुर में एक ससुर ने अपनी विधवा बहू की शादी कराकर बड़ी सामाजिक नजीर पेश की है। मंगलवार को उन्होंने अपनी बहू की शादी हरिहरनाथ मंदिर में करवाई। वहीं उनके भाई का रिश्ता निभाते हुए उनके स्वर्गीय पति के बड़े भाई ने विदाई समारोह की औपचारिकताएं पूरी की। ससुराल पक्ष के इस कदम की पूरे जिले में सराहना हो रही है।
गोला बाजार के अशोक साह की बेटी चांदनी कुमारी की शादी दिसंबर 2017 में परमानंदपुर के शिवपुर गांव में सुरेंद्र प्रसाद साह के बेटे चंदन कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। चंदन दिल्ली में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था। दिल्ली में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दो महीने तक इलाज चलता रहा।
इसके बाद 9 जून 2021 को इस बीमारी से उनकी मौत हो गई। तभी से चांदनी उदास रहने लगी। उसके ससुर और भैंसुर के अलावा घरवाले उसे खुश रखने की कोशिश करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। विधवा चांदनी का जीवन सुखी न देखकर ससुर ने अपनी बहू की शादी कहीं और करने का फैसला किया और लड़का खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
राजस्थान के झुंझुन जिले के निवासी रोशन लाल के बेटे नवीन कुमार शाह से शादी तय हुई। मंगलवार को मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई। इसमें ससुर ने बहू की बहू को बेटी की तरह दिया। वहीं घर के सदस्यों की ओर से इस विवाह कार्यक्रम में उनके भैंसुर और परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चांदनी और चंदन का एक बेटा (3 साल) है। उनके ससुर सुरेंद्र प्रसाद साह ने अपने बेटे का भरोसा अपने पास रखते हुए अपनी बेटी की ओर से अपनी विधवा बहू को विदाई दी।
शादी के बाद चांदनी ने कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इतना अच्छा ससुराल मिला। चंदन के जाने के बाद जीवन बोझ लगने लगा। कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक नई शुरुआत मिलेगी। लेकिन ससुर-भैंसुर ने पिता और भाई का कर्तव्य निभाया। और विधवा बहू को बेटी मानकर मेरी शादी करा दी।
विवाहिता के ससुर ने बताया कि बेटे की मौत के बाद बहू काफी दुखी थी। जिससे परिवार के सभी सदस्य परेशान रहने लगे। परिवार के सभी सदस्यों की सहमति के बाद विधवा बहू के सुखी जीवन के लिए फिर से शादी कर दी गई। विवाह के दौरान सभी गांव के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *