Image Source : Live Bihar

नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जुलाई में परिवर्तित रूट पर चलेंगी

Patna : मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश के खुर्जा-सिकंदरपुर स्टेशन के बीच रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के सिलसिले में ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया है।
इसमें बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें शामिल हैं। 2 जुलाई को 15708 अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को अम्बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 जुलाई को नई दिल्ली से गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी होते हुए परिवर्तित रूट पर चलेगी।

सांकेतिक तस्वीर। Image Source : Twitter

वहीं, 12561 जयनगर-नई दिल्ली फ्रीडम फाइटर एक्सप्रेस 1 जुलाई को जयनगर से रवाना होकर इटावा-भंडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली परिवर्तित रूट से चलेगी। इसके अलावा 02570 नई दिल्ली-जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन 2, 4, 6, 7, 10, 11 और 13 जुलाई को नई दिल्ली से गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी होते हुए परिवर्तित रूट पर चलेगी।
12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 4, 6, 7, 10 और 13 जुलाई को नई दिल्ली से छूटने वाली नई दिल्ली से 70 मिनट पीछे होगी। 12561 जयनगर-नई दिल्ली फ्रीडम फाइटर एक्सप्रेस जयनगर से 3, 5, 6, 9 और 13 जुलाई को टूंडला से खुर्जा के बीच 100 मिनट के नियंत्रित तरीके से चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *